आचार्य बिहारनंदन उपाध्याय प्रयागराज उत्तर प्रदेश ज्योतिष में 17 वर्षों से अधिक समय से ज्योतिष में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं मैने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से ज्योतिष में आचार्य किया है और अभी राष्ट्रीय संस्कृत संस्थानम् दिल्ली से वास्तु शास्त्र में आचार्य कर रहा हूं तथा नक्षत्र शोध संस्थानम् के अंतर्गत वैदिक ज्योतिष सामुद्रिक हस्त रेखा विज्ञान वास्तु शास्त्र से निरंतर समाज कल्याण हेतु कार्य किया जा रहा है इनसे संबंधित जितने प्रकार के भी दोष होते हैं उन सब की पूजन, वास्तु ,ग्रह शांति तथा महामृत्युंजय और अनेक प्रकार के अनुष्ठान को भी मैं करवाता हूं मैं हिंदी और भोजपुरी संस्कृत लैंग्वेज को अच्छी तरह से समझता हूं और बोलता भी हूं इंग्लिश को मैं समझ सकता हूं बोलने में असुविधा होती है तथा कुंडली के माध्यम से एजुकेशन, विवाह ,करियर, रोग, कष्ट ,लव अफेयर्स , रुद्राक्ष रत्न संबंधित सलाह तथा कुंडली मिलान के कार्य को अधिकांश हम और हमारे संस्थान के सहयोगी द्वारा किया जा रहा है ।
No review