मैं भारती नागी एक शिक्षिका, काउंसलर, हीलर व पिछले 7 वर्षों से ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव ले रही हूं .. परम पूज्य श्री गुरु पवन सिन्हा जी के सानिध्य में एक वर्ष का ज्योतिष कोर्स भी किया है.. अंक ज्योतिष की बेसिक कक्षाएं श्री रोहित गडकरी जी से प्राप्त की हैं और मुझे हिंदी, अंग्रेज़ी व पंजाबी, हरियाणवी में बात करने में सहजता महसूस होती है.. मेरी शैक्षणिक योग्यता डबल पोस्ट ग्रेजुएशन ( ऑफिस मैनेजमेंट व जर्नलिज़्म व मास कम्युनिकेशन ) एवं बी.एड है .. ज्योतिष को अध्यात्म व ग्रह उपचार से जोड़ती हूं .. मेरी इच्छा है कि ज्योतिष क्षेत्र में लोगों के विश्वास को बनाये रखना व दुख तकलीफों के उपाय देकर समाज का कल्याण करना 🙏
जय भारत 🙏
No review