नमस्कार मित्रो घर में वास्तु दोष होने पर हमारे जीवन में अनेक समस्या आती है जैसे, सही समय पर विवाह का नही होना, विवाह होने के बाद संतान का नटी होना, व्यापार का नही चलना या उसमे घाटा होना, विवाह के लिये समंध का आना पर रिश्ता ही नही हो पाना, बिमारी,झगडे किसी भी प्रकार के, ऐसी अनेक समस्या के कारण आती है लेकिन उचित ज्ञान नही होने के कारण आम आदमी घर में वास्तु दोष को नहीं पहचान सकता है यह सभी समस्या घर में कुछ बदलाव करके दूर की जा सकती है, जैसे घर में सामान का परिर्वतन करके, कलर से, बेठने के स्थान से, सोने के स्थान से इनमें परिवर्तन करके वास्तु दोष दूर किया जा सकता है धन्यवाद
No review