मैं ज्योतिष आचार्या रोजी वैदिक ज्योतिष में 15 वर्षों से कार्य करने का अनुभव ले रही हू और साथ साथ लाल किताब और अंकशास्त्र का भी समावेश अपने वैदिक ज्योतिष के अभ्यास में करती हू और मुझे अंग्रेजी ,हिंदी और पंजाबी भाषा में बात करने में सहजता महसूस होती है ज्योतिष के साथ में यजमानों को आध्यात्मिक की और झुकाव और उनके उपाय भी बताती हूं मेरी शैक्षणिक योग्यता एम.कॉम., एम.एड., एमए ज्योतिष है मैं प्रेम संबंध , विवाह, संतान पक्ष व कैरियर संबंधी सभी क्षेत्रों में कुंडली पठन करती हूं मैं अपने सभी यजमानों को सलाह देती रहती हूं कि जीवन में कैसे बदलाव लाया जाए। ज्योतिषीय उपचारों से यजमानों की जीवनशैली में उन्हें धन, पारिवारिक सद्भाव और समग्र खुशी प्राप्त करवाने में सहायता की है आचार्य कुंडली पढ़ने के विशेषज्ञ होने के साथ-साथ अंकशास्त्री भी हैं। मेरे कई लेख अंतराष्ट्रीय न्यूज चैनल
"zee news "
मे प्रकाशित हुए। इस चैनल में अगस्त 2022 से साप्ताहिक राशिफल मेरा द्वारा लिखा गया आ रहा है मुझे विभिन्न ज्योतिषीय मंचों पर वैदिक ज्योतिषी के रूप में हिमाचल गौरव
सम्मान , ज्योतिष शिरोमणि, ज्योतिष विदुषी, ज्योतिष रत्न आदि जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मेरी अंतिम समय तक ये इच्छा है की में ज्योतिष की सेवा करती रहु और समाज की सेवा करती रहु।
वंदे मातरम्
test