सर्वप्रथम मेरे इष्ट भगवान गणेश और मेरे गुरु देव के चरणों में सादर प्रणाम .....
मे तारा सोनी सरदारशहर राजस्थान से पिछले 5 वर्ष से ज्योतिष शास्त्र में अध्यन रत रहते हुए अनुभव प्राप्त कर रही हूं में हिंदी और मारवाड़ी भाषा में सहज महसूस करती हूं मेरा मानना यह है की यह ज्योतिष शास्त्र ना केवल एक विद्या है बल्कि यह पवित्र शास्त्र अपने आप में एक साधना हैं सर्वप्रथम इस क्षेत्र में श्री पंडित श्रवण झा जी के सानिध्य में मुझे ज्योतिष के इस अमूल्य शास्त्र का ज्ञान प्राप्त हुआ और पिछले तीन साल से में इस क्षेत्र मे पूर्णतय प्रोफेशनली रूप से कार्य कर रही हूं जातक के प्रत्येक प्रश्न का समाधान में वैदिक ज्योतिष, अंक शास्त्र , प्रश्न शास्त्र , के द्वारा करने का पूर्ण प्रयास करती हूं जातक की संपूर्ण समस्या के समाधान हेतु रत्न पूजन,इष्ट देव,दान एवम सरल और सटीक वैदिक उपाय की सलाह देती हूं
No review